जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- अरवल, निज प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार राज्य के 16 जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी गई है। इस सूची में अरवल जिला भी शामिल है, जहाँ अब एक नया केंद्रीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा। यह अरवल की शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के भविष्य के लिए एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से जिले के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा अपने ही गृह जिले में प्राप्त होगी। यह विद्यालय न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में सहायक होगा बल्कि अरवल जिले की शैक्षणिक छवि को भी नई पहचान प्रदान करेगा। देशभर में स्वीकृत 57 नए केंद्रीय विद्यालयों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 5862 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इनमें से ब...