जहानाबाद, नवम्बर 3 -- अरवल, निज संवाददाता। अरवल को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए दिन- रात काम करूंगा। उक्त बातें कलेर प्रखंड के कथराइन ,नवादा ,ओझा बीघा ,उपाध्याय बीघा , सोहसा चंदा भगवानपुर मसदपुर मूसेपुर लोदीपुर राज खरसा समेत दर्जनों गांव के भ्रमण के दौरान भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा ने कही। उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगे और कहा कि अरवल विधानसभा क्षेत्र के सोन तटीय इलाके में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। अगर मुझे मौका मिला तो इस इलाके के विकास के लिए काम करूंगा। महादलित एवं अति पिछड़े के टोलों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। गरीबों की पार्टी कही जाने वाले महागठबंधन के विधायक सिर्फ वादा किया। लेकिन पांच सालों में गली- नाली, पीने का पानी जैसी मूल भूत सुविधाओं का विकास नहीं कर पाए। इस मौके पर आनंद चंद्रवंशी, मुन्नी देवी, धारा चंद्...