जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल जिला अन्तर्गत अवस्थित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। जिला प्रशासन द्वारा पूरे कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर स्तर पर आयोजित बैठकों में सामाजिक अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। जन सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गृह भ्रमण के माध्यम से आम जन समुदाय को सामाजिक अंकेक्षण समिति की बैठकों में भाग लेने हेतु जागरूक किया गया था। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों पर संचालित सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से पूरक पोषाहार एवं टीएचआर वितरण, दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण की स्थिति, बच्चों की पोषण स्थिति, कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की संख्या, बच्चों के वजन क...