जहानाबाद, मई 25 -- अरवल, निज संवाददाता। भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य व विधायक प्रतिनिधि मो. सोएब आलम ने कहा कि 2005 से भाजपा जदयू की सरकार है, लेकिन बस स्टैंड से बैदराबाद तक का रोड आज तक नहीं बना। जिले जिले के अन्य महत्वपूर्ण सड़कों का भी निर्माण नहीं हो पाया। लेकिन अरवल विधायक महानंद सिंह के अथक प्रयास से अरवल की जनता के लिए सुखद परिणाम हासिल हुआ। विधायक महानंद सिंह के पाठक प्रयास बस स्टैंड से हैदराबाद तक सड़क का निर्माण हो सका उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू के लोग अरवल में स्टेडियम निर्माण में अड़ंगा लगा दिए। विधायक ने अरवल के विकास के लिए विधानसभा में लगातार सवाल उठाया है। विभागीय मंत्रियों और सचिवों से मिलकर उन्होंने अरवल के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...