जहानाबाद, मई 19 -- अरवल, निज संवाददाता। एएलटीएफ प्रभारी धीरज कुमार एवं पुरी टीम के द्वारा करपी थाना के सहयोग से रामापुर मूसहरी, खजुरी मूसहरी, मखमिलपुर मूसहरी एवं महमदपुर नरगा मूसहरी में बिधिवत छापेमारी की गयी। जिसमे 1700 लीटर जावा महुआ बिनष्ट किया गया एवं महमदपुर नरगा मूसहरी से एक महिला को 11 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उस महिला का नाम श्यामजीरा देवी पति मोहन मांझी जिसे करपी थाना को सुपुर्द किया गया। इस मामले में करपी थाना में केस दर्ज किया गया है एवं गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...