जहानाबाद, नवम्बर 7 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा के उम्मीदवार मनोज कुमार के समर्थन में बैदराबाद स्थित अशोक सम्राट भवन में निषाद एकता समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार मनोज कुमार ने कहा कि अगर मुझे यहां से विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो मैं मछुआरों की तकदीर बदल दूंगा। आप लोग का मुख्य व्यवसाय मछली बेचना है। उसके लिए आज तक किसी प्रतिनिधि के द्वारा किसी प्रकार की कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है। लेकिन मैं अगर यहां से विधायक बना तो मछली के निर्यात का एक अरवल में केंद्र बना दूंगा। जिससे आप लोग को मछली के अच्छी कीमत मिलेगी और आपका व्यवसाय बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि त्रेता युग से ही निषाद जाती पूजनीय है। जिसे प्रभु श्री रामचंद्र जी ने पूजनीय माना,उसे समाज के हर वर्गो को ...