जहानाबाद, जुलाई 10 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के चार छात्रों का चयन ब्ल्यू कोल्ड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड में 2.78 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्रों में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से प्रेम कुमार, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग से अयान अख्तर, सपना कुमारी एवं अविनाश कुमार शामिल हैं। कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रणव कुमार ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी कठिन मेहनत, संकल्प और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि महाविद्यालय के अन्य छात्र भी इसी तरह भविष्य में प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित होकर संस्थान और राज्य का नाम रोशन करेंगे। प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि छात्रों के समर्पण और विभागीय सहयोग के कारण ही यह प्लेसमेंट संभव हो सका है...