जहानाबाद, अगस्त 28 -- अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार और प्रेस विज्ञप्ति की जारी कर रहा है कि जिले में किसान खाद के लिए परेशान है लेकिन एनडीए के मंत्री अधिकारी मस्त है। किसान के प्रति सरकार उदासीन है। उन्होंने कहा है कि जिला कृषि पदाधिकारी का खाद विक्रेता के साथ साठ गांठ से यूरिया खाद की कालाबाजारी जिले में हो रही है। सरकार के कृषि मंत्री जनता के टैक्स के पैसे का भोग विलास कर रहे हैं। जिले के जिला प्रभारी मंत्री हरि सहनी आते हैं और पदाधिकारियों से गुलदस्ता लेकर चले जाते है। उन्होंने कहा कि किसान की समस्या को शीघ्र सरकार एवं जिले के पदाधिकारी समाधान करें एवं किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराया जाए ताकि जिले के किसानों को परेशान नहीं होना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...