जहानाबाद, नवम्बर 13 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी मतगणना प्रक्रिया से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा एआरओ को उनके दायित्वों के निर्वहन हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु 14 मतगणना टेबल लगाए जाएंगे। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 24 राउंड में मतगणना प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने प्रत्येक मतगणना राउंड में परिणामों की सटीकता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी नियुक्त कर्मियों को समन्वित रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना दिवस निर्वाचन की सबसे ...