पूर्णिया, मार्च 2 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। शादीशुदा महिला के साथ नाम शादी करने पहुंचे एक युवक को पकड़कर वकीलों ने पुलिस के हवाले कर दिया। शनिवार को अररिया जिले से पहुंचे यह प्रेमी जोड़े दो अलग-अलग संप्रदाय के थे। महिला पहले से शादीशुदा और बाल-बच्चेदार है। बार एसोसिएशन पहुंचने पर दोनों ने आधार कार्ड दिखाकर शादी करने की इच्छा जतायी। दोनों को देखकर वहां मौजूद वकीलों को शक पैदा हुआ और पूछताछ करने लगे। शुरू में दोनों कुछ भी बताने से इनकार किया। बाद में वकीलों की सख्ती के बाद युवक ने स्वीकार करते हुए बताया कि दोनों अलग-अलग संप्रदाय से हैं और अररिया से भागकर यहां शादी करने पहुंचे हैं। इसी बीच महिला वहां से मौका देखकर भाग गई। वहीं हंगामे की सूचना पर केहाट थाने से पुलिस पहुंची और युवक को थाना लेकर चली गई। केहाट थाना के एसआई प्रिया कुमारी न...