अररिया, नवम्बर 21 -- अररिया, वरीय संवाददाता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया अन्तर्गत सभी प्रखंडो में विद्युत विभाग के अधिकारियो द्वारा दो हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से वसूली के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए अररिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार नवंबर महीने में अभी तक प्रमंडल अंतर्गत कुल 1325 बकायेदार उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया गया है। इसमें अररिया प्रखंड अंतर्गत 412, जोकिहाट प्रखंड में 144, पलासी प्रखंड में 129, सिकटी प्रखंड में 112, रानीगंज प्रखंड में 186 एवं भरगामा प्रखंड में 155 बकायेदार उपभोक्ता शामिल हैं। बताया कि इसके साथ ही साथ सभी प्रखंडो में छापेमारी दल का गठन कर विद्युत चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी की जा रही है। नवंबर महीने में अभी तक...