अररिया, मई 21 -- 188 विद्यालय व एचएम जांच की जद में, जिले में हड़कंप तीन वित्तीय वर्ष के सभी तरह की पंजियों के साथ एचएम को उपस्थित होने का निर्देश डबल एडमिशन के जरिए एमडीएम सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की राशि उठाने की संभावना जांच से खुलासा, हैरत में शिक्षा विभाग के भी अधिकारी सवाल: आखिर बढ़ने की वजाय अचानक घट कैसे गये 33 हजार बच्चे, फर्जीवाड़ा की बू चिह्नित 188 प्रारंभिक स्कूल से लेकर माध्यमिक विद्यालयों के एचएम पर डीईओ ने शुरू की कार्रवाई अररिया, वरीय संवाददाता अररिया जिले के 188 विद्यालयों में 33 हजार से अधिक बच्चों के एडमिशन फर्जी होने की आशंका है। दो सत्र वर्ष में बच्चों की संख्या में काफी अंतर आने के बाद शिक्षा विभाग के कान खड़े हो गये। इसे देख शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हैरत में हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने इन विद्यालयों ...