अररिया, फरवरी 14 -- सभी छह विधान सभा में बनेंगे सात-सात पुल, एक अन्य अनुशंसित पुल मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत बनेंगे पुल पुलिये जिला संचालन समिति की बैठक में आए प्रस्ताव को अनुशंसित कर भेजा गया विभाग सबसे अधिक चार हजार 250 करोड़ से फारबिसगंज विस में बनेंगे पुल-पुलिये अररिया, वरीय संवाददाता अररिया जिले में इस साल 19 हजार 853 करोड़ (अनुमानित लागत) से 43 प्रमुख पुल-पुलिये बनेंगे। पुल-पुलिये बनने के बाद कनेक्टिविटी बढ़ेगी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मुख्यालय आना-जाना और भी आसान होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के प्रस्तावित 390 पुल-पुलिये में इन 43 को सर्वोच्च प्राथमिकता वाली सूची में शामिल किया गया है। इसमें प्रत्येक विस के सात-सात व अन्य अनुशंसित पुल शामिल हैं। जिला संचालन समिति की बैठक में आए प्रस्ताव को अनुशंसित कर विभ...