अररिया, जुलाई 6 -- अररिया, संवाददाता अररिया जिले में चालू वित्तीय वर्ष में 13 लाख 87 हजार 400 पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। इसमें वन विभाग के दो लाख 30 हजार 600 पौधारोपण लक्ष्य के अलावा सामाजिक वानिकी के तहत और मनरेगा और जीविका आदि के द्वारा भी पौधारोपण किया जाना है। इसे अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी वन प्रमंडल पदाधिकारी संजीव रंजन ने दी। वहीं जीविका की सामाजिक विकास प्रबंधक चंदा कुमारी ने बताया कि जीविका को जिले के सभी नौ प्रखंडों में कुल मिला कर दो लाख 29 हजार 960 पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के मुताबिक शीशम, सागवान, जामुन, कटहल आदि के अलावा सहजन, आम, शहतूत, बेल, लीची और नींबू के पौधे भी लगाने हैं। बताया गया कि तैयारी शुरू कर दी गई है। जीविका ने पौधों के लिए वन प्रमंडल के साथ सात और मनरेगा के साथ 12 पौधशाला का...