अररिया, मई 25 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया के अररिया कॉलेज स्टेडियम मैदान में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शनिवार की अहले सुबह से शुरू हो गई।पहले दिन शनिवार को 700 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।निर्धारित समय तक 495 अभ्यर्थी ही शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 60 अभ्यर्थी सभी तरह की जांच प्रक्रिया के प्रतिभागी बने रहे। होमगार्ड के अभ्यर्थियों के शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। जहां शनिवार की अहले सुबह चार बजे से ही होमगार्ड के अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाया गया। प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया सात बजे से पहले समाप्त कर दी गई। उसके बाद बारी-बारी से अभ्यार्थियों की शारीरिक जांच की गई। गृह रक्षा वाहिनी में स्वच्छ नामांकन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है।बिहार गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा अनिल वर...