निज संवाददाता, जुलाई 22 -- अररिया जिले के फारबिसगंज आईटीआई के सामने हाईवे स्थित सीताधार पुल के एप्रोच स्लैब धंसने से आवागमन प्रभावित हो गया है। हालांकि युद्ध स्तर पर रिपेयरिंग का काम जारी है। तब तक सर्विस लेन से वाहनों को गुजरना पड़ रहा है। यह पुल काफी पुराना है और हर साल इस मेंटेनेंस के तहत कार्य होता रहा है। इस संबंध में एनएचएआइ पूर्णिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि पुल के एप्रोच कनेक्ट के पास एप्रोच स्लैब होता है जो मिट्टी पर रखा जाता है, यह मेंटेनेंस वर्क है । बारिश से थोड़ा स्लैब के दबने से झटका लग रहा था। खासकर छोटी वाहनों को झटका महसूस होता है लिहाजा इन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। दो दिनों के अंदर कार्य पूरा हो जाएगा और आवागमन चालू हो जाएगा। जब तक बगल के सर्विस लेन से होकर गाड़ियां गुजर रही है। बताया जाता है ...