पटना, सितम्बर 27 -- बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। ऐसे में सभी दलों की बिहार में गितिविधियां चरम पर हैं। अल्पसंख्यक वोटों का गढ़ माने जाने वाला सीमांचल हमेशा से बड़ा चुनावी फैक्टर रहा है। मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए सभी दल खास रणनीति बनाते हैं। ऐसे में आज शनिवार को सियासी तपिश बढ़ने वाली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अररिया में सीमांचल के साथ कोसी के 9 जिलों के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने वाले हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार जाने वाले हैं। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी कई दिनों से कैंप कर रहे हैं। इस बीच खबर मिल रही है कि तेजस्वी यादव किशनगंज जाने वाले हैं। सीमांचल में विधानसभा की 24 सीटें हैं जिनपर सभी दलों की नजर लगी है। वोटरों को अपने पाले में लाने की कवायद में कोई पीछे नहीं रहना चाहता। पिछले ...