भागलपुर, जून 14 -- अररिया । वरीय संवाददाता शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया की बैठक स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के कॉलेज उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने की। बैठक में जिले में बिजली आपूर्ति की अत्यंत खराब स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि जिले में बिजली कभी भी चली जाती है और कई कई घंटे तक वापस नहीं आती है। विशेष कर रात के समय यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। उन्होंने कहा कि बिजली अव्यवस्था का सबसे अधिक असर छात्र-छात्राओं के पढ़ाई पर, बुजुर्गों पर, अस्पताल में भर्ती रोगियों पर हो रहा है। बिजली के अभाव में यदि किसी रोगी का मौत हो जाता है तो इसकी जवाबदेही कौन लेगा। आम जनमानस गर्मी और असुरक्षा की स्थिति से जूझ ...