अररिया, नवम्बर 15 -- कांग्रेस के आबिदुर रहमान की हैट्रिक, शगुफ्ता की लगातार दूसरी हार अररिया, संवाददाता राज्य में महागठबंधन का प्रदर्शन जो भी रहा हो, लेकिन अररिया जिले में एनडीए के मुकाबले महागठबंधन का प्रदर्शन कहीं बेहतर रहा। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले की छह सीटों में से नरपतगंज, फारबिसगंज और सिकटी पर भाजपा की जीत हुई थी। जबकि रानीगंज सीट जदयू ने जीती थी। इस तरह चार सीटें एनडीए को मिली थी। जबकि अररिया से कांग्रेस और जोकीहाट से एमआईएम की जीत हुई थी। राजद को को कोई सीट नहीं मिली थी। इस बार भाजपा ने अपनी फारबिसगंज की सीट गंवा दी और जदयू के हाथ से रानीगंज की सीट चली गई। इस तरह एनडीए केवल दो सीट पर सिमट गई। दोनों ही बीजेपी को मिली। जबकि राजद ने रानीगंज की सीट पर कब्जा जमाया। कांग्रेस ने अररिया और फारबिसगंज की सीट ज...