अररिया, अगस्त 29 -- जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने की चल रही कवायद, बदल रहा परिदृश्य पंचायत- पंचायत बनाए जा रहे खेल के मैदान 183 योजनाएं ली गई, 141 योजनाएं भौतिक रूप से पूर्ण पुराना माहौल लोगों की स्मृतियों में अब भी है जिंदा पुराने समय में लॉन टेनिस और राइफल शूटिंग की होती थी प्रतियोगिता अररिया। संवाददाता जिले में खेलकूद का पुराना स्वर्णिम दौर तो पूरी तरह नहीं लौटा है। फुटबॉल का खेल अब भी कमोबेश अपेक्षित है। हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि खेलकूद का माहौल बनाने और ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए सरकारी स्तर से लगातार प्रयास हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न खेलों और एथलेटिक्स के लिए मैदान और ट्रैक विकसित किए जा रहे हैं। साथ ही विशेष अवसरों पर प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है। एक ...