अररिया, फरवरी 19 -- मक्का और गेंहू की सिंचाई के बाद किसानों को यूरिया की पड़ती है जरूरत आवश्यकता के अनुरूप 84 फीसदी यूरिया, डीएपी 90 प्रतिशत उपलब्ध:डीएओ किसानों से उर्वरक के अधिक दाम वसूलने वाले विक्रेताओं पर हो रही कार्रवाई अररिया, निज प्रतिनिधि अररिया जिले में एक बार फिर यूरिया की किल्लत हो गयी है। किसानों को जरूरत के मुताबिक यूरिया नहीं मिल रहा है। किसान गेंहू और मक्का समेत दूसरे फसलों की सिंचाई के बाद खेतों में यूरिया की तलाश में भटक रहे हैं। सरकारी बिक्री केन्द्रों में यूरिया उपलब्ध नहीं रहने के कारण किसानों को निजी दुकानदारों से महंगे दामों पर यूरिया खरीदने की मजबूरी बनी हुई है। किसानों का कहना है कि सरकारी बिक्री केन्द्रों में सरकारी की ओर से निर्धारित दर पर यूरिया मिल जाता है जबकि निजी दुकानों में यूरिया खरीदने पर उन्हें प्रति पैके...