अररिया, नवम्बर 25 -- अररिया, निज संवाददाता पुलिस ऑफिस में पैरवी के लिए सोमवार को पहुंचे एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया है। वह करीब चार साल से अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में दारोगा बनकर लोगों को धोखा दे रहा था। पुलिस ने उसके पास से नकली पिस्टल, पुलिस की वर्दी बेल्ट बैच टोपी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश रचने का मामला दर्ज किया जा रहा है।पकड़ा नकली दारोगा रणवीर कुमार मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के दुधेला गांव का निवासी है। वर्तमान में करीब दो वर्षों से जिले के फारबिसगंज शहर के गोड़ियारे में पत्नी व एक चार साल के बेटे के साथ रहता था। वह खुद को वर्ष 2022 बैच का चयनित दारोगा बताकर अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में जहां-तहां आम लोगों के बीच धौंस जमाया करता था और पुलिस ऑफिस व ...