अररिया, फरवरी 23 -- रेणु महोत्सव के अलावा महिला दिवस व बिहार दिवस की तैयारी की भी डीएम ने की समीक्षा चार मार्च को रेणु महोत्सव, आठ को महिला और 22 को बिहार दिवस अररिया, संवाददाता जिला प्रशासन रेणु महोत्सव, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस और बिहार दिवस के आयोजन की तैयारी में जुट गया है। इसी को लेकर डीएम अनिल कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक डीएम के कार्यालय कक्ष में हुई। सनद रहे कि आंचलिक कथाशिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के जन्म दिवस चार मार्च को जिले में रेणु महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। जबकि आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन होना है। बताया गया कि बैठक तीनों महोत्सव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया गया कि डीएम ने जिला कला एवं संस्कृति पदाधि...