अररिया, फरवरी 10 -- अपार जेनरेट करने में 64 प्रतिशत के साथ कुर्साकांटा प्रखण्ड पहले स्थान पर जिले के 388 विद्यालयों ने अब तक शुरू नहीं हुआ अपार आईडी जेनरेट करने का कार्य अररिया, वरीय संवाददाता बिहार शिक्षा परिषद परियोजना परिषद के निर्देश व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मॉनीटरिंग के बावजूद जिले में आईकार्ड जेनरेट करने की स्थिति ठीक नहीं है। स्थिति यह है कि काफी मशक्कत के बाद अररिया जिले में अब तक 50 प्रतिशत ही अपार आईडी जेनरेट हो पाया है। हालांकि इस मामले में 64 प्रतिशत उपलब्धि के साथ कुर्साकांटा प्रखण्ड पहले स्थान पर है। सबसे आश्चर्य की बात ये कि ही इतनी कड़ाई के बावजूद जिले के 388 विद्यालयों ने अब तक अपार आईडी जेनरेट करने का कार्य भी शुरू नहीं किया है। जिले के 2727 विद्यालयों में से केवल 2334 स्कूलों में ही अपार आईटी जेरेट हुआ है। जबकि 38...