अररिया, जनवरी 28 -- एमवीआई ने ट्रक पकड़ कर भेजा था ट्रेजरी, ट्रक में पहले से था शराब लोड ट्रेजरी ऑफिसर की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने ट्रक से 5220 बोतल शराब किया बरामद, चालक फरार अररिया, निज संवाददाता सूबे में शराबबंदी और जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत के बावजूद नशे का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। शराब माफिया आए दिन शराब तस्करी के नए-नए तरीके ढूंढ ही लेते हैं। इसी क्रम में रविवार की शाम अररिया थाना पुलिस ने एक ट्रक पर लोड 230 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। दरअसल जिला कोषागार पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को फोन कर बीपीएससी का पेपर लोड कर पटना भेजने के लिए एक ट्रक उपलब्ध कराने को कहा था। डीटीओ ने एमवीआई अफसर को फोन कर एक ट्रक पड़कर जिला कोषागार भेजने को कहा। सके बाद एमवीआई के कर्मी ने टोल प्लाजा के समीप से एक ट्रक को पड़कर जिला कोष...