अररिया, अगस्त 3 -- अररिया विधायक दस वर्षों के विकास का हिसाब जनता को दे अररिया, निज संवाददाता अररिया में कांग्रेस को सशक्त बनाना और कांग्रेस के विचारधारा को ग्रासरूट तक ले जाना ही मकशद है।यह बातें शिक्षक पद से वीआरएस ले चुके और हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए मासूम अंजार ने कही। शुक्रवार की देर शाम अररिया स्थित आवास पर मीडिया से मुख़ातिब कांग्रेस नेता मासूम अंजार ने कहा कि वे कांग्रेस की विचारधारा और राहुल गांधी के नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा है।उन्होंने कहा कि देश की आजादी और इसके विकास में कांग्रेस का अतुलनीय योगदान है।गांधी परिवार की शहादत और देश प्रेम की भावना ने पूरे मुल्क में सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल कायम की है।मासूम अंजार ने कहा कि कांग्रेस की कुर्बानी का गौरवशाली इतिहास रहा है।उनके राजनीतिक गुरु सीमां...