अररिया, नवम्बर 13 -- अररिया,निज संवाददाता बाढ़ का स्थाई निदान,कटाव के मुक्ति और उद्योगिक विकास,किसानों के लिए सिंचाई जैसी समस्याएं आज भी मुंह बाये खड़ी है। बाढ़ का संकट और युवाओं का पलायन यहां की बड़ी समस्या है।अररिया विधानसभा क्षेत्र में न तो कोई उद्योग लग पाया है और ना ही पलायन व बाढ़ का स्थाई निदान ही हो पाया है। इसके अलावा भ्रष्टाचार और अफसरशाही से भी लोग त्रस्त हैं। हालांकि पुल, पुलिया, सड़क के क्षेत्र में कई काम हुए लेकिन सबसे दुखद पहलू यह है कि विधानसभा क्षेत्र के पोखरिया पंचायत के बानडोब गांव होकर बहने वाली परमान नदी पर आज तक पुल नहीं बन पाया। आज भी लोग नाव के सहारे नदी पार करते हैं। यहां तक कि कब्रिस्तान जाने के लिए लोगों को शव लेकर नदी होकर गुजरना पड़ता है। इसी तरह अररिया सदर विस के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 अंतर्गत सोता...