अररिया, फरवरी 19 -- विभिन्न स्कूलों के 360 किशोरियों का सफलता पूर्वक टीकाकरण संपन्न राज्य स्तर से जिले को 360 वायल वैक्सीन कराया गया था उपलब्ध पांच फरवरी से सदर अस्पताल में शुरू हुआ था एचपीवी वैक्सीनेशन जिले में नौ से 14 साल की बच्चियों का शत प्रतिशत होना है टीकाकरण जिले में दूसरे फेज का शीघ्र शुरू होगा एचपीवी का टीकाकरण अररिया, वरीय संवाददाता जिले के लिए अच्छी खबर ये है कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत अररिया जिला एचपीवी वैक्सीनेशन का अपना प्रथम चरण का लक्ष्य हासिल कर चुका है। एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिले को 360 बच्चियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य था। इसके लिये राज्य स्तर से जिला को कुल 360 वायल वैक्सीन उपलब्ध कराया गया था। टीकाकरण को लेकर जिले में बीते पांच फरवरी से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा था...