पूर्णिया, मार्च 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अररिया जिले में एएसआई राजीव रंजन मल्ल के साथ धक्का- मुक्का के आरोप में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। धराए आरोपियों की पहचान पुलकाहा थाना के मिर्जापुर गांव वासी ललित कुमार यादव, सुपौल जिले के भीमपुर गांववासी प्रभु कुमार यादव, अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्रांतर्गत खैरा चंदा निवासी प्रमोद कुमार यादव, पुलकाहा थाना के मिर्जापुर निवासी शंभू यादव, नरपतगंज थाना के खैरा चंदा निवासी कुंदन यादव एवं ललन कुमार यादव के रूप में की गयी है। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने अररिया मे एएसआई की धक्का- मक्की के बाद हुई मौत की घटना के तुरंत बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने मामले के नामजदों में से छह को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छाप...