भागलपुर, नवम्बर 8 -- अररिया, संवाददाता। विधान सभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में शुक्रवार को कटिहार से प्राप्त 250 वीवीपैट सहित जिले में उपलब्ध एफएलसी जांच से सफलतापूर्व गुजर चुके ईवीएम का तृतीय सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन संपन्न हो गया। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में विधानसभावार चिन्हित ईवीएम और वीवीपैट में से कटिहार जिले से प्राप्त 250 वीवीपैट में से 243 का एफएलसी ओके कराते हुए और पूर्व से एफएलसी ओके 44 सीयू और 611 बीयू का तृतीय सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। ये ल प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के माध्यम से की गई है। बताया गया कि इस अवसर पर संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्...