अररिया, नवम्बर 11 -- अररिया, निज संवाददाता अमूमन हर धार्मिक त्योहार पर गांव व शहर में उल्लास का माहौल रहता है। लेकिन मंगलवार को संवैधानिक व्यवस्था का सबसे बड़ा लोकतंत्र का महापर्व चुनाव को लेकर लोगों के बीच गजब का उत्साह था। मतदान केंद्रों के पास उल्लास का माहौल था जबकि शहर व गांव की सड़कों पर सन्नाटा पसरा था।वहीं बंद दुकानों पर वोट डाल चुके जागरूक मतदाताओं की चुनावी चकल्लस चलती रही। लोकतंत्र के उत्सव का नजारा हर गली व मोहल्लों में छाया रहा। बूथ और मतदान केंद्र के बाहर भी अनोखी रौनक थी।वहीं दुकानदारों को न सामान बेचने की चिंता और न ही लोगों को सामान खरीदने की।मतदान पर्व के उल्लास में मिल रहा सुकून मानो सबके मन को अच्छा लग रहा था।सड़कों पर वाहन भी इक्का- दुक्का ही चल रहे थे। बूथ पर वोट डालकर लौट रहे लोग दुकान पर मंडली जुड़ी देखी,खुद भी बैठ गए।...