अररिया, जनवरी 5 -- अररिया, वरीय संवाददाता इससे बड़ी विडंबना भला और क्या होगी कि एक तरफ हम स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। लोगों के साफ-सफाई की महत्ता बता रहा हैं, वहीं शहर के वार्ड 15 स्थित पीएचईडी मोहल्ले के लोग सड़क पर निकल रहे गंदा पानी से परेशान हैं। परेशान मोहल्लेवासियों ने जल्द से जल्द समस्या निदान की मांग की है। खासकर नाली से कनेक्टेड सेप्टिक टंकी व बाथरूम का पानी जल्द बंद करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में मोल्लेवासियों ने नप प्रशासन को आवेदन भी दिया है। बताया गया कि सोमवार को नगर परिषद के सफाई कर्मी गंदा पानी हटाने के लिए पीएचईडी कॉलोनी पहुंचे थे लेकिन मोहल्लेवासियों ने यह कहकर उन्हें लौटा दिया कि जब कि नाली से कनेक्टेड सैप्टिक टंकी व बाथरूम का पानी का पाइन बंद नहीं किया जाएगा तबतक इसका कोई फायदा होने वाला नहीं है। गंदा पानी से परे...