किशनगंज, सितम्बर 20 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) रेलखंड के चालू होने के बाद भी फिलहाल सिर्फ एक नियमित ट्रेन के चलने से आम यात्रियों में निराशा देखी जा रही है। इस मार्ग पर अतिरिक्त ट्रेनों की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों और रेल यात्री संघ ने आवाज़ उठायी है। रेलयात्रियों का कहना है कि सीमांचल क्षेत्र के लिए यह रेल लाइन बेहद महत्वपूर्ण है और यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में सिर्फ एक ट्रेन पर्याप्त नहीं है। यात्रियों की सुविधा व मांग ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने कटिहार रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिखकर जोगबनी-सिलीगुड़ी ट्रेन को नया रूट देने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि ट्रेन जोगबनी से फारबिसगंज, अररिया, पौआखाली, ठाकुरगंज होते हुए सिलीगुड़ी तक चलाई जाए, जिससे मार्ग के छोटे शहर...