अररिया, जनवरी 11 -- अररिया, निज प्रतिनिधि नये साल पर सरकार की ओर से राशन कार्डधारियों को बड़ी राहत दी गयी है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से मिलने वाली खाद्यान में गेंहू की मात्रा बढ़ा दी गयी है। इसका फायदा जिले के सात लाख 18 हजार 789 कार्ड धारियों को मिलेगा। जनवरी माह में अब इन पीएचएच लाभार्थियों को अब हर सदस्य को एक किलो गेंहू के जगह दो किलो गेंहू मिलेगा जबकि चार किलो चावल के जगह अब तीन किलो चावल मिलेगा। वहीं अन्तोदय लाभार्थियों को सात किलो गेंहू के जगह 14 किलो और 28 किलो चावल के जगह 21 किलो चावल दिया जाएगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के इस निर्णय से जिले के करीब सात लाख राशन कार्डधारियों को फायदा होगा। सरकार के इस पहल से राशन कार्डधारियों में खुशी है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश पासवान ने बताया कि नये साल के पहली माह से...