अररिया, नवम्बर 21 -- इस बार भी मंत्री बनने की थी उम्मीदें, समर्थकों में मायूसी पर उम्मीदें बरकरार अररिया, वरीय संवाददाता गुरूवार को पटना गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही एनडीए के घटक दलों के 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसमें सीमांचल के दो व कोसी के एक विधायक शामिल हैं। लेकिन अररिया जिले को कोई मंत्री नहीं मिला। कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सह सिकटी के भाजपा विधायक विजय कुमार मंडल भी इससे चूक गये। छह बार के विधायक व दो बार के मंत्री रहे श्री मंडल के राजनीतिक अनुभव, पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए उम्मीद थी कि इस बार भी उन्हें मंत्री पद का दायित्व दिया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इससे जिलेवासियों के साथ-साथ उनके समर्थकों में मायूसी तो है लेकिन उम्मीदें बरकरार है। एक समर्थक ने बताया कि खरमास के बाद म...