अररिया, सितम्बर 11 -- निक्षय मित्र योजना के तृतीय वर्षगांठ पर टीबी मरीजों के बीच बांटे पोषण किट जिले में अबतक बन चुके हैं 110 निक्षय मित्र, टीबी मरीजों को गोद लेकर उपलब्ध करा रहे पोषण किट अररिया, निज प्रतिनिधि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र योजना के तृतीय वर्षगांठ पर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में निक्षय मित्रों की ओर से टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण किट वितरण किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने दो मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किया। वहीं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा मो मोईज और माइक्रोबायोलॉजिस्ट डा धीरज कुमार ने एक-एक मरीज को गोद लेकर पोषण किट वितरण किया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में हो रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों, व...