अररिया, फरवरी 21 -- अररिया, वरीय संवादता जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण का छिड़काव अभियान शुरू हुआ। 60 दिवसीय छिड़काव अभियान के क्रम में प्रशिक्षित कर्मी चिह्नित गांवों में डोर टू डोर जाकर कालाजार रोधी दवा सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव करेंगे। इस क्रम में कालाजार संभावित मरीजों को चिह्नित करने का कार्य भी साथ-साथ संचालित किया जायेगा। गौरतलब है कि छिड़काव अभियान जिले के सिकटी प्रखंड को छोड़कर शेष आठ प्रखंडों में संचालित होगा। सिकटी प्रखंड में बीते पांच सालों से कालाजार का कोई मामला सामने नहीं आया है। लिहाजा सिकटी को कालाजार मुक्त माना जा रहा है। छिड़काव अभियान की सफलता को लेकर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने संबंधित कर्मियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। जिले की चार लाख से अधिक की आबादी को फाय...