अररिया, जुलाई 10 -- अररिया, वरीय संवाददाता। अररिया जिले के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। खासकर यात्री शेड की कमी से लोगों को काफी परेशानी होती है। चाहे वह जिला मुख्यालय का अररिया कोर्ट स्टेशन हो या अररिया रेलवे स्टेशन, फारबिसगंज हो अथवा बथनाहा हो या फिर जोगबनी। यहां तक कि नरपतगंज में भी पर्याप्त यात्री शेड नहीं है। जबकि इन स्टेशनों होकर प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। करोड़ो रूपये की राजस्व प्राप्त होती है। अररिया कोर्ट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जहां छोटे शेड है वहीं अररिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर वह भी नहीं है। जिला मुख्यालय के इन दोनो प्लेटफार्म पर शौचालय व शुद्ध पेयजल का भी अभाव है। हाल ये कि अररिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शेड, टायलेट व शुद्धपेयजल तो छोड़िये यात्रियों के बैठने ...