अररिया, नवम्बर 11 -- सबसे अधिक पांच-पांच अररिया व फारबिसगंज विस क्षेत्र में रानीगंज व सिकटी में तीन-तीन तो नरपतगंज व जोकीहाट में दो-दो सखी बूथ अररिया, वरीय संवाददाता दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मततदान को लेकर अररिया जिले में 20 पिंक बूथ यानी सखी मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन बूथों में सबसे अधिक फारबिसगंज व अररिया विस क्षेत्र में पांच-पांच, रानीगंज व सिकटी विस में तीन-तीन और नरपतगंज व जोकीहाट में दो-दो महिला मतदान केन्द्र शामिल हैं। इन पिंक बूथों में 46-नरपतगंज में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नोनिया टोला चकला (पश्चिम भाग) व उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर आदि (उत्तर भाग) , 47-रानीगंज विस में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमलपुर (पूरब भाग), लालजी उच्च विद्यालय रानीगंज (पश्चिम भाग) एवं लालजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (दक्षिण भाग) शामिल हैं। 48...