अररिया, अप्रैल 16 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। अररिया जिला क्षत्रिय समाज ने स्थानीय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि के मौके पर सदस्यों ने कहा की संविधान निर्माता बाबा साहब ने समानता का अधिकार दिया एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को हक और अधिकार देने का काम किया। कहा कि बाबा साहेब के संविधान के चलते आज भारत जैसे देश चहुमुखी विकास कर रहा है। इस मौके पर अरुण सिंह के अलावा संयोजक रमेश सिंह ,कवि डॉ.अनुज प्रभात, सुमन कुमार सिंह,गजेंद्र नारायण सिंह,अंजनी सिंह,चांदनी सिंह, नम्रता सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अभिषेक सिंह,पवन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह,चंद्रभूषण सिंह,आभाष सिंह, कन्हैया सिंह,मृत्यंजय सिंह आदि सदस्य मौजूद ...