अररिया, दिसम्बर 18 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया जिला क्रिकेट संघ के लिए यह गर्व का क्षण है कि संघ के होनहार खिलाड़ी पार्थ दिव्यांशु का चयन विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के लिए बिहार राज्य टीम में किया गया है। चयन के उपरांत पार्थ आज ग्वालियर में बिहार टीम के साथ जुड़ गए हैं, जहां आगामी मुकाबलों की तैयारी की जा रही है। पार्थ दिव्यांशु के चयन पर पूर्व जिला प्रतिनिधि, बिहार क्रिकेट संघ ओम प्रकाश जयसवाल, अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष चांद आज़मी, सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव मनोज बडेडिया, कोषाध्यक्ष परवेज़ आलम सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया। बधाई देने वालों में सत्येन शरण, अजय सेनगुप्ता, एम.ए. मोजिब, दिलीप झा, नितेश झा, अनामी शंकर, खुर्शीद खान, रविशंकर शंकर दास, अशोक म...