खगडि़या, जून 8 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव में पेड़ में फंदा लगाकर एक माह में दो लोगो ने छोटी सी बातों पर अपनी जान दे दी है। गांव के 14 वर्षीय किशोर गोलू की शनिवार को घटना से पहले गत 30 अप्रैल की रात अररिया गांव स्थित सिंघिया बहियार में अररिया गांव के वार्ड-8 निवासी बिनेश यादव का 20 वर्षीय पुत्र निर्दोष कुमार ने भी वृक्ष में फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। धटना का कारण था कि व धूमधाम से अपना दुरागमन करना चाहता था। जबकि परिवार के लोग सादगी के साथ करना चाह रहे थे। लोग इस घटना को अच्छी तरह भूल भी नहीं पाया था कि इसी बीच शनिवार की सुबह अररिया गांव निवासी निरंजन यादव की 14 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार उर्फ़ रंगीला ने पेड़ में फंदा डाल आत्महत्या कर ली। गोलू दो भाई व तीन बहन सहित पांच भाई बहनो में सबसे बड़ा भाई ...