किशनगंज, सितम्बर 16 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) नई रेल खंड पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत की। इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर ठाकुरगंज नगर एवं ग्रामीण अंचल में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बरसों से प्रतीक्षित इस सपने के पूरे होने पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार नई रेल सेवा शुरू होने से ठाकुरगंज प्रखंड के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। भोगडाबर रेलवे स्टेशन से हजारी, भोगडाबर, खड़ीबस्ती, हाट खोला, ग्वालबस्ती, बाखोटाली, डांगीगच्छ, कालू घाट, अंडाबाड़ी, धोकोरपेट, आजमनगर, धूमगढ़, भवानीगंज, दल्ले गांव सहित दर्जनों पंचायतों के ग्रामीण जुड़ेंगे। इसी तरह कादोगांव स्टेशन से तातपौआ, सुखानी, सबोडांगी, विलायतीबाड़ी, निक्करबाड़ी, सुढ़ीभिट्ठा, कुआलड...