अररिया, जून 18 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया-गलगलिया रेल लाइन पर ट्रायल ट्रेन के सफल संचालन और फोर-लेन सड़क परियोजना को लेकर सीमांचल में खुशी का माहौल है।लेकिन इन उपलब्धियों को लेकर उठी सियासी बहस भी अब ज़ोर पकड़ रही है।राजद और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि इस परियोजना को सरजमीं पर उतारने में अल्हाज तस्लीम उद्दीन की महती भूमिका रही है।लेकिन अररिया-गलगलिया रेल लाइन पर ट्रायल ट्रेन के सफल संचालन के दौरान तस्लीम उद्दीन की भूमिका की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने कहा कि जिस ऐतिहासिक परियोजना की नींव मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब ने रखी थी। उसकी चर्चा से उनका नाम तक ग़ायब कर दिया गया।इन्तेखाब आलम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस रेल परियोजना के लिए तस्लीमुद्दीन साहब ने वर्षों संघर्ष क्रांति मोर्चा के...