किशनगंज, नवम्बर 26 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। अररिया गलगलिया रेलखंड स्थित टेढ़ागाछ प्रखंड के टेढ़ागाछ हॉल्ट पर पटरी किनारे अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से आसपास के इलाकों सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह लगभग सात बजे अचानक आसपास के लोगों ने रेल की पटरी के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा, , जिसका सिर जैकेट से ढंक कर रस्सी से बंधा हुआ था एवं कमर में भी रस्सी लगी हुई थी। इसकी सूचना पाकर टेढ़ागाछ अपर थानाध्यक्ष रितेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामला जीआरपी का होने के कारण शव की जांच के लिए ठाकुरगंज से जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान पहुंचे। जहां उन्होंने शव के चेहरे को खोलकर लोगों से अज्ञात शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सभी ने पहचानने से इन्कार कर दिया। कुछ लोगों ने बताया कि इसे नेपाल के झुरकिया में विक्षिप्त अवस्था में घूमते हुए देखा गया है।...