अररिया, अगस्त 19 -- चोरी का अलह-अलग साइज के 47 पीस कॉपर वेयर तार पुलिस ने किया बरामद 13 अगस्त की रात हुई थी चोरी की घटना, अररिया आरएस पुलिस ने की कार्यवाई अररिया। निज संवाददाता अररिया-गलगलिया निर्माणाधीन रेलखंड पर चल रहे विद्युतीकरण में लगे कॉपर वायर चोरी के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार चोर व कवाड़ी दुकानदार शामिल है। गिरफ्तार चोर हृदयपुर वार्ड संख्या सात के रहनेवाला रंजीत कुमार मंडल, कुमोद कुमार मंडल, घोघली कुमार, धीरेंद्र चौहान व कबाड़ी दुकानदार हयातपुर के रहने वाले मकतूर आलम और केडिया टोला अररिया आरएस वार्ड संख्या चार के रहने वाले दीनानाथ साह शामिल है। यहां बता दे कि अररिया कोर्ट-रहमतपुर स्टेशन के बीच अररिया-गलगालिया निर्माणाधीन रेल खंड में चल रहे विद्युतीकरण में कॉपर वायर की चोरी की लिखित आवेदन सुरक्षा गार्...