किशनगंज, जून 17 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। रविवार के सुबह गलगलिया-अररिया रेलवे लाईन पर दिघलबैंक थाना क्षेत्र के दहीभात कला के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। ।रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दिघलबैंक थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है। मृतक के फोटो को नजदीकी थानों सहित सोशलमीडिया पर डालकर शव के शिनाख्त के प्रयास में पुलिस जुट गई। मौके पर मौजूद दिघलबैंक थानआध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि मरने वाला अज्ञात व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और स्थानीय लोगों कि मानें तो पिछले कुछ दिनों से लोगों ने मृतक को विक्षिप्त अवस्था में दिघलबैंक थाना क्षेत्र के ब्लाक चौक और उसके आसपास घूमते देखा गया था।वहीं दहीभात पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सद्दाम ने बताया ...