अररिया, सितम्बर 16 -- क्षेत्र का आर्थिक विकास बढ़ेगा और सुरक्षा भी होगी मजबूत अररिया-गलगलिया ट्रेन आर्थिक व सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि अररिया-गलगलिया रेलखंड पर सोमवार को पहली बार एक्प्रेस ट्रेन दौड़ी। इस रेल खंड स्थित लक्ष्मीपर स्टेशन को दुलहन की तरह सजाया गया था। स्टेशन के भवनों पर चारों ओर फूल माला से सजाया गया था। ट्रेन को देखने के लिए स्टेशन पर लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी। क्या बच्चे, क्या बूढ़े क्या महिलाएं और क्या जवान सभी ट्रेन का एक झलक देखने के लिए उत्सुक दिखे। काफी संख्या में लोग इस पेल को अपने अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। हालांकि इससे पूर्व इस रुट पर माल गाड़ी व ट्रायल ट्रेन का परिचालन लोग देख चुके थे। इसके बावजूद भी ट्रेन को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया। रेल के गुजरने के दौरान लोग अपने अपने...