अररिया, जनवरी 29 -- करीब 60 हजार के करीब राजस्व की होती है प्राप्ति स्पेशल ट्रेन नहीं चलने से भेड़ बकरियों की तरह जेनरल बागी में करते हैं सफर कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने की प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग अररिया, वरी संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित अररिया कोर्ट स्टेशन से प्रतिदिन करीब दो सौ यात्री प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकलते हैं। इसमें डेढ़ सौ के करीब जेनरल व 50 रिजर्वेवेशन के होते हैं। इससे 60 हजार के करीब रेलवे विभाग को राजस्व मिलता है। हालांकि कुंभ स्थान के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को खासकर जेनरल बागी वाले को काफी परेशानी होती है। स्टेशन इंचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि अररिया कोर्ट स्टेशन से एक मात्र सीमांचल एक्सप्रेस ही प्रयागराज के लिए जाती है। बताया कि इस एक्सप्रेस ट्रेन में जेनरल पसैंजर ...