अररिया, नवम्बर 23 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया कॉलेज अररिया में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. रामदयाल पासवान ने किया। बताया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अररिया कॉलेज को जिला प्रशासन द्वारा प्रयोग किया गया था लेकिन इसके बाद कॉलेज परिसर में खाने-पीने के पैकेट, प्लास्टिक बोतलें, डिब्बे और अन्य कचरे का अंबार लगा हुआ था। कॉलेज प्रशासन द्वारा बार-बार शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा संतोषजनक सफाई नहीं करायी गई। सूत्रों के अनुसार, नगर परिषद की गाड़ियां और कर्मचारी कई बार परिसर में पहुंचे, लेकिन सफाई कार्य आधा-अधूरा ही छोड़ दिया गया। जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद भी नगर परिषद द्वारा मात्र कुछ वाहनों को भेजा गया, जो सही तरीक...